News Details

भोला विश्वकर्मा ने प्राप्त किया देश में दूसरा स्थान - 8 Feb 2018

भोला विश्वकर्मा ने प्राप्त किया देश में दूसरा स्थान - 8 Feb 2018 वाराणसी। टीचिंग प्रोफेशनल ओलंपियाड में वाराणसी के भोला विश्वकर्मा ने पूरे देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। सेन्टर फार टीचर एक्रेडिटेसन (सेंटा), बंगलूरू ने बीते 9 दिसम्बर को राष्ट्रीय स्तर पर तीसरी बार टीचिंग प्रोफेशनल ओलंपियाड (टीपीओ-2017) का आयोजन 28 शहरों में किया था। जबकि, इसका एक इंटरनेशनल सेंटर दुबई में भी बनाया गया था। पहली बार ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस इंडिया का भी इस ओलंपियाड में सहयोग रहा। शिक्षकों के इस विशेष प्रकार के ओलंपियाड में सरकारी स्कूल से लेकर राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के मानक रखने वाले स्कूलों के अध्यापकों ने भी प्रतिभाग किया था। यह दो घंटे का आनलाइन टेस्ट था, जिसमें शिक्षकों से ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे गये थे।

17 प्रकार के इस टेस्ट में 14 विषय व 3 चैलेन्जर प्रकार के प्रश्नपत्र थे। जिसमें प्राथमिक स्तर से 4 भाषाओं हेतु हिंदी, इंग्लिश, तमिल और तेलुगू के प्रश्नपत्र भी थे। साथ ही शिक्षकों की तार्किक क्षमता, संचार, कौशल समेत विषय अध्यापन, कक्षा के तौर-तरीकों की जांच हेतु भी प्रश्न पूछे गये थे। विजेताओं को विभिन्न प्रकार के पुरस्कार के साथ ही प्रत्येक प्रतिभागी शिक्षक को निजी तथा गोपनीय परफॉमरमेंस रिपोर्ट भी दी जाएगी। उत्तर प्रदेश के शीर्ष 40 शिक्षकों को उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के सहयोग से ‘उत्कृष्ट शिक्षण पद्धति’ विषय पर एक पुस्तक सह-लेखन का अवसर भी दिया जाएगा। इस परीक्षा में प्राथमिक स्तर (हिन्दी माध्यम) से परिषदीय विद्यालय, वाराणसी के सहायक अध्यापक भोला विश्वकर्मा ने पूरे देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया।