News Details

विशाल और हिमालय विश्वकर्मा झुग्गी में रहकर बने राष्ट्रीय तलवारबाज

विशाल और हिमालय विश्वकर्मा झुग्गी में रहकर बने राष्ट्रीय तलवारबाज भोपाल। शहर के स्लम क्षेत्र भीमनगर में रहने वाले दो भाइयों ने संघर्ष की एक परिभाषा लिखी। कड़ी मेहनत और हार न मानने की प्रवृत्ति से 24 साल के हिमालय और 17 वर्षीय विशाल विश्वकर्मा वर्तमान में तलवारबाजी में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हैं। झुग्गी बस्ती में पले-बढ़े इन भाइयों ने अपने सपने को जिस तरह से साकार किया, वह वाकई में दूसरों के लिए इंस्पिरेशनल है। हिमालय और विशाल दोनों सगे भाई हैं और दोनों ने अब मप्र सरकार के कई प्रतिष्ठित खेल पुरस्कार हासिल किए हैं। उनके पिता हरका विश्वकर्मा बिड़ला मंदिर के पास पानीपुरी का ठेला चलाते हैं। वहीं, मां मनु विश्वकर्मा घर संभालती हैं।