News Details

मानव जीवन की सम्पूर्ण यात्रा के वाहक हैं विश्वकर्मा वंशज - 29 Jan 2018

मानव जीवन की सम्पूर्ण यात्रा के वाहक हैं विश्वकर्मा वंशज - 29 Jan 2018 जौनपुर। श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट (रेड ब्रिगेड) जौनपुर द्वारा माघ शुक्ल त्रयोदशी को आदि देव भगवान विश्वकर्मा का अवतरण दिवस बेलापार, नौपेड़वा में उल्लासपूर्वक मनाया गया। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तरूणमित्र दैनिक समाचार पत्र के समूह सम्पादक कैलाशनाथ विश्वकर्मा ने भगवान विश्वकर्मा के महत्व व उनके वंशजों के अप्रतिम योगदान को बताते हुए कहा कि जन्म से मृत्यु तक की जीवन यात्रा में हर संस्कार पर विश्वकर्मा की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा समाज सदैव राष्ट्रभक्ति भावना के साथ ईमानदारी के कमाई पर विश्वास किया है, बस अगर आज इस समाज का विकास अवरुद्ध है तो राजनैतिक संरक्षण के अभाव में। इसके साथ अन्य अतिथियों द्वारा अपने सम्बोधन में समाज के विकास व उत्थान पर प्रकाश डाला गया।

इस अवसर पर भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण, हवन के साथ पूजा अर्चना की गयी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कैलाशनाथ सहित सभी अतिथियों को श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट (रेड ब्रिगेड) जौनपुर के सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता फेकूराम विश्वकर्मा तथा संचालन शिव प्रकाश विश्वकर्मा ने किया।

उक्त कार्यक्रम में डॉ. रविन्द्र विश्वकर्मा (उपाध्यक्ष), डॉ. अरविन्द विश्वकर्मा, डॉ. प्रीति शर्मा, राजेश विश्वकर्मा अध्यक्ष, दया शंकर विश्वकर्मा सलाहकार, विमल विश्वकर्मा सदस्य, बी. पी. विश्वकर्मा सदस्य, बृजनाथ विश्वकर्मा, गुलाब विश्वकर्मा ग्राम प्रधान, विभोर विश्वकर्मा अवर अभियंता, सुरेंद्र विश्वकर्मा, चन्द्र भूषण विश्वकर्मा, दीपक विश्वकर्मा सदस्य, कृष्णचन्द्र विश्वकर्मा कोषाध्यक्ष, कृष्ण कुमार विश्वकर्मा (उप कोषाध्यक्ष), दिलीप विश्वकर्मा , सुरेंद्र विश्वकर्मा , संजय विश्वकर्मा, फूलचंद्र विश्वकर्मा, अशोक विश्वकर्मा, रमाशंकर विश्वकर्मा, त्रिवेणी विश्वकर्मा, बृजनाथ विश्वकर्मा अधिवक्ता आदि लोग उपस्थित रहे।