News Details

विश्वकर्मा युवा मित्र मंडल द्वारा सम्मान समारोह - 26 Jan 2018

विश्वकर्मा युवा मित्र मंडल द्वारा सम्मान समारोह - 26 Jan 2018 अहमदाबाद। विश्वकर्मा युवा मित्र मंडल अहमदाबाद के तत्वावधान में अहमदाबाद के कानन फार्म में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम, युवा उद्यमी सम्मान समारोह एवं हास्य कवि सम्मलेन का आयोजन किया गया, जिसमें अहमदाबाद एवं अन्य शहरों से तीन हजार से अधिक संख्या में समाज बंधुओं ने भाग लिया। कार्यक्रम संयोजक दिनेश कुमार जांगिड ‘सारंग’ ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी जोगाराम जांगिड़ थे, जबकि समारोह की अध्यक्षता मुंबई के प्रसिद्द युवा उद्यमी शंकर कुलरिया ने किया। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में गुजरात सरकार के पूर्व मुख्य सचिव जी.आर. आलोरिया, भामाशाह नेमीचंद जांगिड़, चेन्नई के युवा उद्यमी श्याम सुथार, हैदराबाद के युवा उद्यमी राजेश जांगिड़, मुंबई के युवा उद्यमी भैरव सुथार, उदयपुर जांगिड़ समाज के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, फिल्म अभिनेता राज जांगिड़ एवं ताऊ शेखावाटी उपस्थित रहे।

युवा मंडल के सरंक्षक शशिकांत शर्मा ने जानकारी दी कि इस समारोह में सबसे पहले दोपहर 2 बजे से महिलाओं और बालिकाओं के लिए मेहंदी, रंगोली और म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमे प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभागिनों को क्रमशः 3100, 2100, 1100 रुपये की चांदी के मेडल प्रदान किये गए। इन प्रतियोगिताओं में समाज की 250 से अधिक महिलाओं और युवतियों ने भाग लिया। शाम को 6 बजे रंगारंग लोकनृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें समाज की बालिकाओं ने शुद्ध राजस्थानी गीतों पर लोकनृत्य की प्रस्तुतियां दी, जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विजेताओं को क्रमशः 5100, 4100, 3100 रुपये की चांदी के मेडल दिए गए।

युवा मंडल के अध्यक्ष सुरेश शर्मा के नेतृत्व में युवा मित्र मंडल टीम द्वारा शाम 7 बजे अतिथि सम्मान के पश्चात् युवा उद्यमी सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमे पांच ऐसे युवा उद्यमियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने शून्य से शुरुआत कर अपने व्यापार को बुलंदियों तक पहुँचाया। ऐसे पांच उद्यमी थे- संजय पालड़िया, शशिकांत शर्मा, राजेंद्र जांगिड़, बजरंग जांगिड़ एवं महेंद्र शर्मा।

सम्मान समारोह के पश्चात् हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें प्रसिद्ध हास्य कवि ताऊ शेखावाटी ने उपस्थित जन समूह का मनोरंजन किया। इस अवसर पर हास्य कवि ताऊ शेखावाटी की कविताओं का रचना संग्रह ‘ताऊ शेखावाटी समग्र भाग-2’ का पधारे हुए अतिथियों द्वारा विमोचन किया गया। इस समारोह में मुंबई से प्रसिद्ध युवा कार्यकर्ता संजय बुढल, युवा वक्ता प्रदीप कुमार सुथार, राजनेता हरजीराम जांगिड़, युवा कार्यकर्ता नाथूराम सुथार, मूलजी जांगिड़, अमृतलाल माकड़, पेमाराम जोपिंग, सूरत से आईआरएस अधिकारी शंकर जांगिड़, नवसारी से मानाराम सुथार, नेमाराम सुथार, बड़ोदा से शंकर जी उबाना, संजय जांगिड़, हैदराबाद से देवकरण जांगिड़, उदयपुर से बलवंत शर्मा, जगदीश जांगिड, कजोड़मल जांगिड़, बाबूलाल जांगिड़, राजकुमार शर्मा, धर्मेन्द्र जांगिड़, राजसमन्द से सूरजमल जांगिड़, गांधीधाम से मोहन लाल जांगिड़, विजयराज चोयल, नागौर से ओमप्रकाश सुथार, जयपुर से युवा वैज्ञानिक गणेश जांगिड़, टोंक से श्रीमती मिष्टी जांगिड़, विश्वकर्मा टूडे के संपादक आर.पी. शर्मा, चित्रकार ललित किशोर शर्मा, पत्रकार गीतेश जांगिड़ एवं अहमदाबाद के सभी गणमान्य समाज बंधुओं सहित हजारों लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के पश्चात सभी अतिथियों और समाज बंधुओं ने सामूहिक स्नेह भोज में स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया।