News Details

पार्वती जांगिड़ ने बार्डर पर जवानों को बांधी राखी

पार्वती जांगिड़ ने बार्डर पर जवानों को बांधी राखी बाड़मेर। विश्व में बालिका शिक्षा पर काम करने वाली व ‘संयुक्त राष्ट्र गर्ल लीडर’ के नाम से विख्यात राजस्थान के बाड़मेर निवासी पार्वती जांगिड़ ने रक्षाबन्धन का पावन पर्व भारत-पाकिस्तान की सीमा पर तैनात जवानों को राखी बांधकर व उन्हें तिलक लगाकर मनाया। सर्वप्रथम बाड़मेर स्थित बीएसएफ मुख्यालय पर कमांडिंग अफसर श्याम कपूर को राखी बांधकर समारोह का आगाज किया, इसके बाद सभी फौजी भाइयों को राखी बांधी, तत्पश्चात् अधिकारी राजेश सिंह के निर्देशन में इंस्पेक्टर रणजीत सिंह व चालक भंवरलाल के गडरा व मुनाबाव बॉर्डर के लिए रवाना हुए। पार्वती ने बताया कि गडरा पोस्ट पर इंस्पेक्टर शशांक कुमार ने उनका खूब आवभगत किया इसके बाद सभी फौजी भाइयो को राखी बांधी। फौजी भाइयों के साथ भोजन किया व अपनत्व की बाते हुई।