News Details

विश्वकर्मा समाज करेगा तकनीकी संस्थान को पहल

विश्वकर्मा समाज करेगा तकनीकी संस्थान को पहल जमशेदपुर। जमशेदपुर विश्वकर्मा समाज के 75 वर्ष पूरा होने पर दो दिवसीय प्लैटिनम जुबिली समारोह का आयोजन 27 व 28 दिसम्बर को जमशेदपुर में किया गया। सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर परिसर मैदान में प्लैटिनम जुबिली सम्मेलन का माननीय सांसद विद्युत वरण महतो ने दीप प्रज्जवलित कर सम्मेलन के प्रथम सत्र का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में श्री महतो ने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा सबसे अहम है। श्री महतो ने कहा कि विश्वकर्मा पूजा 17 सितम्बर के लिए राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की बात संसद में उठाएंगे। उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा समाज के लोगों को सरकारी नौकरी में नियुक्ति के लिए कागजी परीक्षा न कराकर सिर्फ मौखिक परीक्षा लेनी चाहिए क्योंकि ये परिवार से प्रशिक्षित इंजीनियर होते हैं। उन्होंने कहा कि 75 वर्ष पुराना सामाजिक संगठन शहर के लिए आन, बान व शान है।