News Details

जांगिड़ समाज के 175 प्रतिभावानों को मिली छात्रवृत्ति

जांगिड़ समाज के 175 प्रतिभावानों को मिली छात्रवृत्ति समालखा। रोहतक के देवी शंकर जांगड़ा की अध्यक्षता में जांगिड़ ब्राह्मण समाज का का प्रदेश स्तरीय समारोह ऑफिसर कालोनी स्थित जांगड़ा धर्मशाला में आयोजित किया गया। इसमें गीता सीसे स्कूल के बच्चों ने नाटक और नृत्य की प्रस्तुत से खूब तालियां बटोरी। समारोह में प्रदेश के 175 गरीब मेधावी विद्यार्थियों को बिरादरी के कोष से छात्रवृत्ति बांटी गई। गौरतलब है कि जांगिड़ समाज की प्रदेश स्तरीय आम सभा और छात्रवृत्ति वितरण समारोह में दिल्ली, राजस्थान, यूपी आदि स्थानों से लोग आए हुए थे। समारोह में बलबीर सिंह जांगिड़ दिल्ली वाले समारोह के मुख्य अतिथि रहे। सत्यनारायण शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सोमदत्त को ध्वजारोहण, रामपाल को स्वागत और ओमप्रकाश को छात्रवृत्ति वितरण की जिम्मेदारी सौंपी गई। ओमप्रकाश ने मेधावी गरीब छात्रों को छात्रवृत्ति बांटी। पूर्व पार्षद सत्यभूषण आर्य की ओर से समारोह की सफलता के लिए हवन यज्ञ कराया गया।