News Details

विश्वकर्मा समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन - 11 May 2018

विश्वकर्मा समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन - 11 May 2018 रायगढ़। विश्वकर्मा समाज ने पहली बार सरिया क्षेत्र के ग्राम बरपाली में सामूहिक विवाह का आयोजन किया, जिसमें समाज के 10 जोड़े परिणय सूत्र में आबद्ध हुए। यहां आयोजित विश्वकर्मा समाज के सामूहिक विवाह समारोह में पूर्व विधायक विजय अग्रवाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए और नवदम्पतियों को आशीर्वाद दिया। उन्होंने समाज की इस पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से समाज के कमजोर वर्ग को बहुत राहत मिलती है।

मुख्य अतिथि पूर्व विधायक विजय अग्रवाल के समारोह में पहुंचते ही समाज के लोगों में भारी उत्साह देखा गया। श्री अग्रवाल ने भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। उसके बाद समाज के लोगों ने फूलमाला से श्री अग्रवाल का आत्मीय स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक श्री अग्रवाल ने कहा कि यह आयोजन समाज के विकास में मील का पत्थर का साबित होगा। सामूहिक विवाह से एक ओर शादी-समारोह में होने वाले फिजूलखर्ची पर लगाम लगेगी, वहीं समाज के कमजोर वर्ग को बड़ा सहारा मिलेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ0 रमन सिंह की मुख्यमन्त्री कन्यादान योजना का जिक्र करते हुए कहा कि इस योजना से पूरे प्रदेश में हजारों लोगों का घर बस चुका है। सरकारी खर्चे पर प्रतिवर्ष पूरे प्रदेश में सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है, जिसका लाभ हर वर्ग को मिल रहा है। इस अवसर पर श्री अग्रवाल के साथ पुसौर के पार्षद मोहित सतपथी, अनुपम पाल, दयानंद गुप्ता, सुरेंद्र प्रधान, चतुर्भुज बारिक, सुखदेव, चंद्रमणि यादव, चमार सिंह पटेल, सीताराम पटेल, टीकाराम पटेल आदि भी उपस्थित थे।

समाज की ओर दिए गए उपहार : सामूहिक विवाह समारोह में आशा बरमुडा-निलेश रायगढ़, गौरी कलमा-प्रहलाद नंदेली, अनुसूईया खोरीगांव-गार्गिशंकर बरपाली, सुकांति गोर्रा- पवन कुमार बरपाली, भूमिसुता कोड़पल्ला-कमलेश भंवरपुर, तारावती बघनपुर- लोकेश्वर कोडपल्ला, गायत्री रायगढ़-कीर्तकुमार जैमुरा, शांति सराईपाली-दीपक सारंगढ़, हेमकुमारी पचेड़ा-गगन अमझर, श्यामा बरभाठा-सुरेंद्र सारंगढ़ परिणय सूत्र में बंधे। समाज की ओर से हर जोड़े को उपहार स्वरूप एक-एक पलंग, आलमारी, मंगलसूत्र, साड़ी, कुर्ता, पगड़ी व कुछ बर्तन दिए गए। समाज में पहली बार हुए इस सामूहिक विवाह को लेकर समाज के लोगों में भारी उत्साह था।

आयोजन को सफल बनाने इनका रहा योगदान : सामूहिक विवाह के इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में परमानंद विश्वकर्मा, अध्यक्ष बरमुड़ा, टीआर विश्वकर्मा सामाजिक मार्गदर्शक सूपा, दीनबंधु विश्वकर्मा केंद्रीय सचिव छोटे भंडार, बंशीधर विश्वकर्मा सरपंच सरिया क्षेत्र लोहार समाज, पूरन सिंह विश्वकर्मा व्यवस्थापक महासभा बरपाली, पुनीराम विश्वकर्मा कोषाध्यक्ष लोहार समाज रायगढ़, सुनीता विश्वकर्मा अध्यक्ष नगरपंचायत, गिरजा विश्वकर्मा पूर्व पार्षद रायगढ़, क्षेत्रीय सरपंच लोहार समाज गोपीचंद विश्वकर्मा रायगढ़, मुकेश विश्वकर्मा चंद्रपुर, गोकुल विश्वकर्मा सारंगढ़, सीताराम विश्वकर्मा कोरबा आदि का योगदान रहा।