News Details

सौरभ विश्वकर्मा ने अपनी जान गंवाकर बचाई हजारों की जान - 11 May 2018

सौरभ विश्वकर्मा ने अपनी जान गंवाकर बचाई हजारों की जान  - 11 May 2018 नागपुर। बीते दिनों मुम्बई जा रही एक ट्रेन के इंजन में धमानगांव में आग लग गई और इस आग को बुझाने की कोशिश करने के दौरान एक सहायक चालक की मौत हो गई। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि हावड़ा-मुम्बई सीएसएमटी ट्रेन के इंजन में शाम चार बजकर 57 मिनट पर आग लगने से सहायक चालक एस.के. विश्वकर्मा की मौत हो गई। सहायक वाणिज्यिक प्रबंधक (नागपुर रेलवे खण्ड, मध्य रेलवे) एस.जी. राव के अनुसार, इंजन में आग लगने की वजह से आपातकालीन ब्रेक लगाकर ट्रेन को तालनी और धमानगांव में रोका गया।

ट्रेन के सहायक चालक एस.के. विश्वकर्मा और चालक डी.एल. ब्राह्मे ने अग्निशामक के जरिए आग बुझाने की पूरी कोशिश की। ट्रेन के यात्रियों की जान बचाने की इस कोशिश में एस.के. विश्वकर्मा की जान चली गई। अधिकारी ने बताया कि ट्रेन के चालकों ने बहादुरीपूर्ण तरीके से स्थिति को संभाला, वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था।