News Details

विश्वकर्मा समाज की प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

विश्वकर्मा समाज की प्रतिभाओं का हुआ सम्मान गोरखपुर। अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा ने विश्वकर्मा समाज के उन मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जिन्होंने कक्षा 8, 10 व 12 वीं में सर्वाधिक अंक प्राप्त किया। मुख्य अतिथि अपर आयुक्त आयकर रामेंद्र विश्वकर्मा ने ऐसे कुल 51 प्रतिभाओं को स्मृति चिह्न्, प्रशस्ति पत्र एवं विश्वकर्मा चालीसा प्रदान कर पुरस्कृत किया। पुरस्कार पाकर सभी का चेहरा चमक उठा। महात्मा गांधी इंटर कालेज के सभागार में हुए प्रतिभा सम्मान में प्रांजल, चंद्रशेखर, अंजू, गौरी, प्रतिभा, ज्योति, वैष्णवी, अंजू, रोहित, प्रतिभा, सृष्टिमा, अभिषेक, पवन, श्रुति, अनुज्ञा, गौरव राज, तुलिका, युक्ता, सुप्रिया, तृप्ति, पवन, विनीत आदि को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि अपर आयुक्त आयकर ने कहा कि कठिन परिश्रम से ही सफलता अर्जित की जा सकती है। विशिष्ट अतिथि महेश्वर शर्मा व कालिंदी निर्मल शर्मा ने कहा कि प्रतिभा संपन्न छात्र-छात्रएं समाज का गौरव तथा राष्ट्र की संपत्ति होते हैं। महासभा के एनएल शर्मा ने सफलता के सूत्र बताए। अध्यक्षता इंजीनियर दानिका प्रसाद शर्मा ने किया।