Public Profile Details

Artists : Anshul Vishwakarma - ranisharma74@gmail.com

Anshul Vishwakarma कहते हैं, अगर इरादा पक्का हो तो उसे पूरा करने में सारी सृस्ठी आपका साथ देती है, इसी कथन को सत्य करते हुये हमारे समाज की एक नृत्य कलाकारा अंशुल विश्वकर्मा हैं, जिन्होंने काफी कम उम्र में अपने नृत्य कला के द्वारा काफी नाम कमाया है। ये नाम न सिर्फ अपने लिए, बल्कि अपने माँ-बाप के लिए भी कमाया है। इनका जन्म जबलपुर के गौतम गंज गढा जिले में एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ है। वर्तमान समय में ये एक इंग्लिश मीडियम स्कूल में बारहंवी कक्षा में अध्ययनरत हैं। जीवन निर्वाहन के लिए इनके पिता श्री शंकरलाल विश्वकर्मा साइकिल की एक छोटी दुकान चलाते है और माता श्रीमती अनीता विश्वकर्मा एक प्राइवेट कम्पनी में कार्यरत हैं। अंशुल का नृत्य की तरफ लगाव काफी कम उम्र से है या यु कंहे की इन्हें ये जन्म के साथ भगवान् ने एक उपहार दिया है। नृत्य कला में ये कत्थकनृत्य, लोकनृत्य और फिल्मीनृत्य के रूप में अपनी अनेको प्रस्तुतियां दे चुकी है। इनकी अभिरुचि सिर्फ नृत्य में ही नहीं बल्कि अभिनय में भी है, और इसी फलस्वरूप ये नृत्य के साथ साथ अभिनय कला में भी प्रशिक्षण ले रही हैं। इन सबका श्रेय सिर्फ अंशुल का माता-पिता को जाता है जिन्होंने अंशुल नृत्य कला का सम्मान कर उसे इस मुक़ाम तक पहूंचाया। वाकई में ये कार्य काफी सराहनीय है। आईये अंशुल की कला कौशल की कुछ झलकियाँ देंखे और इनके अब तक के सफ़र के बारे में कुछ जाने।

  • जबलपूर में गुंजन कला सदन द्वारा आयोजित बुंदेली में नृत्यश्री प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त।
  • संस्कारभारती द्वारा आयोजित नृत्य प्रतियोगिता में नृत्यश्री से अंलकृत।
  • संस्कारभारती द्वारा आयोजित नृत्य प्रतियोगिता में गढा गौरव का सम्मान प्राप्त।
  • श्री विश्वकर्मा महासंगठन, विश्वकर्मा प्रगति संघ, विश्वकर्मा उत्थान समिती द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त।
  • विश्वकर्मा समाज द्वारा विशेष प्रतिभा सम्मान से सम्मानित।
  • रामलीला समिती गढा द्वारा विशेष प्रतिभा सम्मान से सम्मानित।
  • विश्वकर्मा समाज द्वारा आयोजित गरबा समारोह में प्रथम स्थान प्राप्त।
  • कटनी मे आयोजित किरन समारोह में समूह नृत्य में प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त।
  • राजशेंखर समारोह म.प्र. द्वारा दबलपुर में आयोजित नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त।
  • कत्थक नृत्य की शिक्षा में हर वर्ष प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण।
  • गढा समिती द्वारा बाल प्रतिभा अलंकरण।