Public Profile Details

Singer : Poonam Vishwakarma - singerpoonam@gmail.com

Poonam Vishwakarma ‘नेहिया के डोर’ और ‘कहां जईब नजरिया चुरा के’ जैसी कई भोजपुरी फिल्मों की गीतकार पूनम विश्वकर्मा इन दिनों गायिकी की दुनिया में धूम मचा के रखा दिया है। कुमार शानू, उदित नारायण, श्रेया घोषाल, मधुश्री, अभिजीत और शान जैसे दिग्गज कलाकारों ने पूनम के लिखे हुए गीत को अपनी आवाज दी है। ‘युनाइटेड महाराष्ट्र’ के कार्यालय में सदिच्छ भेंट के दौरान पूनम विश्वकर्मा ने बताया कि स्टारगोल्ड टीवी पर टेलीफिल्म क्रिश और कृष्णा, ईश्वर साक्षी है, लक्ष्मी महिमा जैसे कई टेलीफिल्मों में गीत दिया है। पूनम की एक फिल्म ‘माई रे करि दे विदाई हमार’ जिसमें उन्होंने अपनी गीत दिया है। वह भोजपुरी एवार्ड के लिए भेजा गया था। जौनपुर (उत्तर प्रदेश) की रहने वाली पूनम की शिक्षा दीक्षा सुल्तानुसार में हुई है। सुल्तानपुर डिग्री कॉलेज से ही उन्होंने स्नातक किया है। सन 2008 तक वे कई फिल्मों एंव टेलीफिल्मों में गीत दिया। उसके बाद उनका रूझान गायिकी की तरफ चला गया। भोजपुरी भक्ति एलबम ‘निमियां की छाव मे’ ‘चदां के ताके ला चकोर’ नामक भोजपुरी गीत ने तो भोजपुरी फिल्म जगत में तहलका मचा दिया। एक समय था जब भरत शर्मा और शारदा सिंहा ने भोजपुरी गीतों की झडी लगा दी थी। आज वही रफ्तार और प्रतिभा पूनम विश्वकर्मा में देखा जा रहा है। सबसें बडी बात यह है कि वास्तु दोष के ऊपर अब तक महज यंत्र ही बने है, लेकिन पूनम ने वास्तु दोष निवारण एलबम भी बनाया है। निर्गुण और कथा की तो वे पहले से ही धनी है, इसके अलावा उन्होंने जीवदानी मां के ऊपर भक्ति गीत गाया है। अब तक हजारों गीत लिख चुकी पूनम ने भक्ति गीतों के स्टार अनूप जलोटा के साथ-साथ हिंदी में भी परचम लहरा रही है।