To post comments on this event you need to be logged in
Tree Plantation Prayagraj 2021
Backकारगिल विजय दिवस वा स्थापना दिवस पर विश्वकर्मा समाज ने किया वृक्षारोपण प्रयागराज बरोत हंडिया कारगिल विजय दिवस श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट रेड बिग्रेड के नव वे स्थापना दिवस अवसर पर श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट रेड बिग्रेड प्रयागराज द्वारा माधोपुर प्राथमिक विद्यालय कन्या पाठशाला बरोत प्राथमिक विद्यालय बरोत विश्वकर्मा मंदिर बरोत हंडिया प्रयागराज के परिसर में वृक्षारोपण किया गया इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रयागराज द्वारा कहा गया की वनों से हमें भवन निर्माण कि सामग्री मिलती है औषधि जड़ी बूटियां गोद घास तथा जानवरों का चारा भी वनों से प्राप्त होता है 1 तापमान को सामान्य बनाने में सहायक एवं भूमि को बंजर बनाने से रोकता है वनों से हमें लकड़ी कागज फर्नीचर दवाइयां सभी के लिए हम वनों पर ही निर्भर हैं वन हमें दूषित वायु को ग्रहण करके शुद्ध एवं जीवन दायक वायु प्रदान करता है जितनी वायु एवं जल जरूरी है उतने ही आवश्यकता वृक्ष होते हैं इसलिए वनों के साथ ही वृक्षारोपण सभी जगह करना जरूरी है और कई तरह के लाभ देने वाले वनों की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है उक्त कार्यक्रम में संस्था के सभी सदस्य अरुण कुमार अध्यक्ष राकेश विश्वकर्मा सचिव कमलेश विश्वकर्मा कोषाध्यक्ष मसूरिया दिन उपाध्यक्ष कन्हैया लाल रविंद्र कुमार महेंद्र पंकज लुला रखना तिलकधारी लालचंद कमला शंकर राम सुचित अमित विश्वकर्मा एवं भारी संख्या समाज के अन्य सदस्य उपस्थित रहे संस्था के नव वे स्थापना दिवस के अवसर पर देश के 10 जिलों में एक साथ में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया
Address : माधवपुर प्राथमिक विद्यालय - कन्या पाठशाला - बरौत जलनीगम - विश्वकर्मा मंदिर तलाव, प्रयागराज
Contact Person : Rakesh Vishwakarma
Mobile : 7267956423
Email : svctrust.prayagraj@gmail.com
Time : 10:00 AM to 02:00 PM
Date : 26-Jul-2021