Event Details

To post comments on this event you need to be logged in

COVID19 - Ration Kit Distribution

Back

17 सितम्बर विश्वकर्मा पूजन दिवस के उपलक्ष्य पर श्री विश्वकर्मा चैरीटेबल ट्रस्ट नाशिक के साथ मेकिंग द डिफरेंस और डोनेटकार्ट के सहयोग द्वारा मूर्तिकार और जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री वितरण किया गया। कोविड 19 कोरोना वायरस संक्रमण प्रादुर्भाव के चलते मूर्तिकार समाज और असहाय गरीब लोगों का बहुत नुकसान हुआ और इसी कारण भुखमरी की परिस्थिति उत्पन्न होने से बहुत से परिवारों दो वक्त के खाने के लिए बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। श्री विश्वकर्मा चैरीटेबल ट्रस्ट रेड ब्रिगेड नाशिक द्वारा हर साल समाज उपयोगी कार्यक्रम किये जाते हैं और इसी उपक्रम में इस वर्ष लॉक डाउन के समय सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन करते हुए रेड ब्रिगेड नाशिक के साथ मेकिंग द डिफरेंस और डोनेटकार्ट के सहयोग से प्रथम चरण में 1000 लोगों को खाद्य सामग्री वितरण किया गया जिसमें वृद्धाश्रम के बहुत से जरूरतमंद लोगों को भी खाद्य सामग्री दिया गया। इस खाद्य सामग्री वितरण के कार्यक्रम में श्रीमती सीमा ताई हिरे (विधायक - नाशिक पश्चिम मतदार भाजपा), श्री श्याम बडोदे (नगरसेवक - प्रभाग क्र. 30), श्री सुनील खोडे (नगरसेवक - प्रभाग क्र. 30), श्रीमती रश्मी हिरे (अध्यक्ष - भाजपा महिला मोर्चा), श्री सचिन जाधव (वाहतूक पोलिस - पाथर्डी फाटा) लोग मुख्य अतिथ्य के रूप में उपस्थित रहे जिन्होंने मानव धर्म के प्रति समर्पित इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए आयोजकों को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु रेड ब्रिगेड टीम से प्रदीप विश्वकर्मा (अध्यक्ष - रेड ब्रिगेड नाशिक), अरविंद विश्वकर्मा (कोषाध्यक्ष - रेड ब्रिगेड नाशिक), राजेंद्र विश्वकर्मा (राष्ट्रीय ट्रस्टी - रेड ब्रिगेड), श्याम विश्वकर्मा (राष्ट्रीय अध्यक्ष - रेड ब्रिगेड), राजेंद्र भालेराव (सचिव - रेड ब्रिगेड नाशिक) अनिल विश्वकर्मा (राष्ट्रिय सचिव - रेड ब्रिगेड), रामसिंगार शर्मा (अध्यक्ष - रेड ब्रिगेड मुंबई), कन्हैया शर्मा (प्रभारी - रेड ब्रिगेड नवी मुंबई), रंजीत विश्वकर्मा, राम वर्मा, प्रतीक विश्वकर्मा, करन विश्वकर्मा, संतोष चौहान, गजानन चौहान, गुलसन विश्वकर्मा, भाईलाल विश्वकर्मा और मेकिंग द डिफरेंस टीम से दिपक विश्वकर्मा (अध्यक्ष), मयूर सुर्ती (उपाध्यक्ष), द्विती मेहता (सह सचिव), हितेश प्रजापती (सलाहकार) के साथ दोनों टीम के सदस्यों ने अपना अपना योगदान दिया। रेड ब्रिगेड टीम सभी का आभार प्रकट करते हुए सभी का धन्यवाद करती है।

Address : Indira Nagar, Nashik, Maharashtra

Contact Person : Pradeep Vishwakarma

Mobile : 9822045575

Email : svctrust.nashik@gmail.com

Time : 12:00 PM to 04:00 PM

Date : 17-Sep-2020

Event Gallery
Post Comments
User Pic