Event Details

To post comments on this event you need to be logged in

Sadbhavna Abhiyan Rally Mumbai 2017

Back

१७ सितम्बर २०१७, प्रभु विश्वकर्मा पुजन पर्व के शुभ अवसर पर श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट (रेड ब्रिगेड) मुंबई द्वारा आयोजित "विश्वकर्मा जन जागृति अभियान" कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सामाजिक जागृति के उद्देश्य से आयोजन किये गए इस कार्यक्रम में सामाजिक सौहार्द बनाये रखने के लिए "प्रभु विश्वकर्मा चित्र झांकी", "प्रभु विश्वकर्मा मंत्रोच्चारण व हवन", "अभियान के दौरान प्रसाद वितरण" तथा "विभिन्न प्रकार के प्रशासनिक संदेशों" को सम्मिलित किया गया. यह जन जागृति अभियान रथ विश्वकर्मा मंदिर कोपेरखैराने नवी मुंबई से शुरू होकर घंसोली, रबाले, ऐरोली, दीघा, कलवा, कापुरवाड़ी, घोडबंदर रोड, कशिमिरा, दहिसर, बोरीवली, कांदिवली, मलाड, गोरेगाँव, जोगेश्वरी होते हुए अंधेरी विश्वकर्मा मंदिर पर पहुची. अँधेरी विश्वकर्मा मंदिर पर स्थानीय संस्था "भारतीय श्री विश्वकर्मा कल्याण मंडल" के सहयोग से सांध्यबेला पर पूर्णाहुति स्वरुप हवन और आरती का कार्यक्रम किया गया. तत्पश्चात जन जागृति अभियान रथ विलेपार्ले, सांताक्रूज, बांद्रा, बीकेसी होते हुए "श्री विश्वकर्मा कल्याण मंडल" कुर्ला पहुंची. रेड ब्रिगेड की टीम ने कुर्ला के कार्यक्रम में सहभागी होकर महाप्रसाद ग्रहण किया. जन जागृति अभियान को सफल बनाने हेतु नवी मुंबई, मुंबई तथा ठाणे से सामिल सभी सदस्यों का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गयी.विशेष सहयोग - श्री ज्ञानी विश्वकर्मा (नवी मुंबई प्रभारी - रेड ब्रिगेड) जी के द्वारा जन जागृति अभियान में सम्मिलित सभी सदस्यों के लिए दोपहर के अल्पहार की व्यवस्था. श्री इन्द्रजीत शर्मा, डोम्बिवली द्वारा प्रसाद के लिए बुंदिया की व्यवस्था. भारतीय श्री विश्वकर्मा कल्याण मंडल, अँधेरी द्वारा पूर्णाहुति के लिए हवन की और शाम के खाने की व्यवस्था. श्री विश्वकर्मा कल्याण मंडल, कुर्ला द्वारा जन जागृति अभियान में सम्मिलित सभी सदस्यों के लिए रात्रि महाप्रसाद की व्यवस्था. संस्था सभी का आभार व्यक्त करती है.संस्था विशेष योगदान के लिए जीवन एम्बुलेंस सर्विसेज, श्री इंद्र बहादुर सिंह जी, शिवडी तथा श्री झपट सिंह जी, शिवडी का आभार व्यक्त करती है.संस्था रेड ब्रिगेड के उन सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करती है जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना पूर्ण योगदान दिया.

Address : Navi Mumbai, Thane and Mumbai

Contact Person : Anil Vishwakarma

Mobile : 9869866137

Email : svctrust.india@gmail.com

Time : 9:00 AM to 9:00 PM

Date : 17-Sep-2017

Event Gallery
Post Comments
User Pic