Event Details

To post comments on this event you need to be logged in

Mumbai Marathon 2017

Back

स्वामी विवेकानंद जयंती के निमित्त एवम राष्ट्रीय युवा दिन १२ जनवरी के अवसर पर रविवार, ८ जनवरी को विवेकानंद के विचार नवयुवकों तक पहुँचाने के उद्देश्य से विवेकानंद यूथ कनेक्ट संस्था की ओर से विवेकानंद यूथ कनेक्ट रन का आयोजन मुम्बई के जुहू चौपाटी में किया गया। इस अवसर पर हजारों की संख्या में विद्यार्थियों, युवक-युवतियों, महिलाओं व पुरुषों ने दौड़ में भाग लिया। विभिन्न समाजसेवी संस्थओं ने भी इस कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग किया। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थीं। इस अवसर पर मुम्बई रेड ब्रिगेड, ग्लोबल राइजिंग फाउंडेशन, राउंड टेबल इंडिया, नवजीवन श्री विश्वकर्मा समिति जैसी अनेक सामाजिक संस्थाओं ने मैराथन के आयोजन में सहयोग किया व नवयुवकों को अपनी संस्था के उद्देश्यों से अवगत कराया। मुम्बई रेड ब्रिगेड के करीब ८० सदस्यों ने दौड़ के दौरान वालंटियर के रूप में जिम्मेदारी सँभालते हुए मैराथन के ट्रैक पर दिशानिर्देश, पानी की व्यवस्था व अन्य कार्यभार जिम्मेदारी से संभाले। रेड ब्रिगेड के सदस्य डॉ. केके विश्वकर्मा, डॉ मनोज विश्वकर्मा व बृजेश विश्वकर्मा एम्बुलेंस सेवा में सम्मिलित रहे। मुम्बई रेड ब्रिगेड के संस्थापक अनिल विश्वकर्मा, अध्यक्ष रवि विश्वकर्मा, ज्ञानी विश्वकर्मा, कैलाश विश्वकर्मा, केपी विश्वकर्मा, राधेश्याम विश्वकर्मा (डोम्बिवली), अशोक कुमार व अन्य सदस्यों ने मैराथन के सुचारु क्रियान्वयन में पूर्ण सहयोग किया।

Address : Jutu Chaupaty, Andheri, Mumbai, Maharashtra

Contact Person : Anil Vishwakarma

Mobile : 9869866137

Email : svctrust.india@gmail.com

Time : 6:00 AM to 10:00 AM

Date : 08-Jan-2017

Event Gallery
Post Comments
User Pic