Vishwakarma Mahotsav 2018
11 नवम्बर 2018, केराकत, जौनपुर, उत्तर प्रदेश। यमदग्नि ऋषि की तपोभूमि जनपद जौनपुर में श्री रमाशंकर विश्वकर्मा की अध्यक्षता में श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट (रेड ब्रिगेड) जौनपुर द्वारा गोमती पब्लिक स्कूल, छितौना केराकत जौनपुर में महिलाओं के उत्थान के उद्देश्य से आयोजित विश्वकर्मा महोत्सव 2018 शानदार और सफल रहा। ढोल-नगाड़े के साथ सभी अथितियों का स्वागत अपने आप में सभी अतिथियों के लिए एक अलग ही अनुभव रहा। महोत्सव की शुरुवात सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुयी, तत्पश्चात आये हुए अतिथियों द्वारा भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का भव्य सुभारम्भ हुआ।
विश्वकर्मा महोत्सव 2018 के शुभ अवसर पर श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट रेड ब्रिगेड की "स्मारिका 2018" का विमोचन आए हुए सभी अतिथियों द्वारा किया गया। इस स्मारिका में संस्था की जौनपुर कार्यकारिणी, नाशिक कार्यकारिणी, मुंबई कार्यकारिणी तथा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के साथ-साथ संस्था के द्वारा किये अब तक के सभी कार्यों को अंकित किया गया है। सामाजिक संदेशो के साथ विश्वकर्मा समाज के कुछ अनमोल रत्नों को भी इस स्मारिका में सम्मिलित किया गया है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने इस पत्रिका को पढ़ कर रेड ब्रिगेड के हर पहलु से रूबरू हुए।
बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सुश्री कंचन विश्वकर्मा (मिस इंडिया डेलीवुड 2016) ने महोत्सव में सहभागी होकर संस्था व समाज का मान सम्मान बढ़ाया और अपने वक्तव्य में कहा की, "किसी समाज की महिलाओं का शिक्षित होना उस समाज के विकास की पहचान तथा मानक है। विश्वकर्मा समाज की महिलाओं के शिक्षा को स्तरीय तथा गुणवत्ता पुर्ण करने विश्वकर्मा समाज को अभियान चलाकर प्रयास करना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि, विश्वकर्मा समाज मे प्रतिभाओं की कमी नहीं है, जरूरत है तो बस उनके अंतर्मन के भाव को जाग्रत कर ऊर्जा भरने की। बेटियां कमजोर नहीं हैं वह भारत की भविष्य हैं तथा आने वाले कल की राष्ट्र निर्माता है।"
विश्वकर्मा महोत्सव 2018 में संस्था अपने मुख्य उद्देश्य की पूर्ति करते हुए विश्वकर्मा समाज की 15 गरीब व निराश्रित महिलाएं श्रीमती साधना देवी (पत्नी स्व. पन्नालाल विश्वकर्मा, निवासी - मूर्खा, चन्दवक, जौनपुर), श्रीमती गीता देवी (पत्नी स्व. राधे विश्वकर्मा, निवासी - मथुरापुर, जौनपुर), श्रीमती ज्योति देवी (पुत्री श्री सभाजीत विश्वकर्मा, निवासी - ग्राम बागी, चन्दवक, जौनपुर), श्रीमती उषा देवी (पत्नी स्व. सन्तलाल विश्वकर्मा, निवासी - ग्राम उदयचन्दपुर, केराकत, जौनपुर), श्रीमती सुभद्रा देवी (पत्नी श्री छोटेलाल विश्वकर्मा, निवासी - कुछमुछे, गौराबादशाहपुर, जौनपुर), श्रीमती विद्या देवी (पत्नी स्व. रामचन्द्र विश्वकर्मा, निवासी - सतमेसरा, बजरंगनगर, जौनपुर), श्रीमती रामावती (पत्नी स्व. जय प्रकाश विश्वकर्मा, छितारी, त्रिलोचन, महादेव, जौनपुर), श्रीमती राधिका (पत्नी दुलार विश्वकर्मा, सोहनी, केराकत, जौनपुर), श्रीमती सुनीता शर्मा देवी (पत्नी श्री शैलेंद्र विश्वकर्मा, जमैथा, जौनपुर), श्रीमती सीता देवी (पत्नी स्व. अरविंद जरौना, मीरपुर, जौनपुर), श्रीमती सुनीता देवी (पत्नी श्री घनश्याम विश्वकर्मा, अहिरौली, ठेकमा, आजमगढ़), श्रीमती खुशबू देवी (उगापुर, औराई, भदोही), श्रीमती प्रभावती देवी (पत्नी श्री पन्नालाल विश्वकर्मा, सिरकोनी, जौनपुर), श्रीमती पूनम देवी (पत्नी श्री राजेश विश्वकर्मा, डेंगुरपुर, जौनपुर) को उनके जीविकोपार्जन के लिए सिलाई मशीन वितरण किया। यह चौथा ऐसा मौका है जब रेड ब्रिगेड जौनपुर ने समाज की महिलाओं के लिए इस तरह का पुनीत कार्य कर पुरे समाज को ऐसा सन्देश देकर समाजसेवा की परिभाषा बदली है। रेड ब्रिगेड विश्वकर्मा समाज की सभी संस्थाओं से अनुरोध करती है की सभी लोग अपने अपने जनपद में विश्वकर्मा समाज की गरीब महिलाओं को इस तरह की सुविधा मुहैया करवाएं ताकि विश्वकर्मा समाज की गरीब महिलाओं का विकास हो सके। तत्पश्चात संस्था ने अपने दुसरे मुख्य उद्देश्य की पूर्ति करते हुए विश्वकर्मा महोत्सव 2018 में मेधावी विद्यार्थियों और अप्रतिम प्रतिभाओं को उनके सराहनीय कार्यो के लिए स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया गया।
इस ऐतिहासिक अवसर पर विश्वकर्मा समाज के डॉक्टर, इंजीनियर, राजनैतिक, सामाजिक तथा अन्य विभागों में सेवारत अधिकारियों ने उपस्थित होकर समाज के विकास भावनाओं को बल प्रदान किया। विश्वकर्मा महोत्सव 2018 के कार्यक्रम को संबोधन करने वाले अतिथियों ने समाज उत्थान के लिए कई वक्तव्य कहे, समाज के विभिन्न प्रकार की समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए समाधान का रास्ता दिखाया। सभी वक्तव्यों में रेड ब्रिगेड की भूरी-भूरी प्रशंशा की गयी तथा रेड ब्रिगेड को समाज के लिए सुनहरा भविष्य बताया। ये भी बताया कि ये एक ऐसी टीम है जो हर वक्त समाज के साथ खड़े रहती है चाहे दिन हो या रात। अंत में सभी ने रेड ब्रिगेड से सिखने की बात को कह कर अपना अपना वक्तव्य समाप्त किया। श्री संजय सेठ (जेब्रा फाउंडेशन) ने अपने वक्तव्य में सदैव रेड ब्रिगेड के साथ रहने की बात कही, संस्था इस सम्मान के लिए इनके आभार व्यक्त करती है।
विश्वकर्मा महोत्सव 2018 मे विश्वकर्मा समाज के स्वर साधकों द्वारा देश के विभिन्न राज्यों के भिन्न-भिन्न समारोहों मे अपने स्वर संगीत की बुलंदियों की परचम लहराने वाली महुआ चैनेल कलाकार श्रीमती मंगला विश्वकर्मा सलोनी, श्री पंचदेव आनंद विश्वकर्मा, श्री वेद प्रकाश शर्मा, श्री धर्मेंद्र और श्री अखिलेश विश्वकर्मा द्वारा भगवान विश्वकर्मा के गीत तथा राष्टभक्ति की मन को विह्वलता प्रदान करने वाला संगीत प्रस्तुत किया गया।
रेड ब्रिगेड तो वैसे समाज के सभी लोगों के सुख-दुःख में सदैव साथ रहती है, लेकिन कुछ ऐसे दुखद क्षण भी हैं जब रेड ब्रिगेड उन्हें सदैव उन्हें याद रखती है। ऐसे ही एक दुखद घटना के प्रति विश्वकर्मा महोत्सव २०१८ में लोगों को अवगत कराया गया तथा कार्यक्रम के बिच उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। विश्वकर्मा समाज के प्रतिभावान नव युवक स्व. डॉ. अरविंद कुमार विश्वकर्मा (चिकित्साधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मार्टीनगंज, आज़मगढ़) निवासी उतरगावां धर्मापुर, जौनपुर को कार्यक्रम में श्री वेद प्रकाश शर्मा (समाजसेवी, कलाकार व RPF दिल्ली) द्वारा माल्यार्पण व मार्मिक संगीत द्वारा तथा आये हुए अतिथियों द्वारा २ मिनट के मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। स्व. डा. अरविंद जी ने बहुत ही कम उम्र में समाज एवं मरीजो में अपना सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया, और उनके हृदय में स्थान प्राप्त करने के साथ-साथ सामाजिक सेवा में विशेष रुचि एव सहभागिता करते रहे। आज भी उनके वचनों से श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट के लिए प्रेरणादायक रहेंगे।
अति विशिष्ठ अतिथि के रूप में श्री सतीश चंद्र विश्वकर्मा (अधिशासी अभियन्ता विधुत, गोरखपुर), श्री राम आसरे विश्वकर्मा (प्रदेश महासचिव राष्ट्रीय लोकदल पार्टी), श्री शशिकान्त शर्मा (न्यू स्टैंडर्स कालेज ऑफ ग्रुप), श्री अखिलेश मोहन विश्वकर्मा (प्रदेश अध्यक्ष भारतीय स्टेट बैंक), श्री होरी लाल शर्मा (वरिष्ठ समाज सेवी दिल्ली), श्री राम अवतार शर्मा (समाजसेवी, ग़ाज़ीपुर), श्री कैलाश नाथ विश्वकर्मा (मुख्य सम्पादक तरुण मित्र), श्री प्रेमचंद्र विश्वकर्मा (पूर्व डीन वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्व विद्यालय जौनपुर), श्री कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा (पूर्व मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता)। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. गरिमा विश्वकर्मा, डॉ. अतुल विश्वकर्मा, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद विश्वकर्मा, डॉ. एस. के. विश्वकर्मा, डॉ. सी. पी. शर्मा (विशेष सचिव विधान सभा लखनऊ), श्री राजेश विश्वकर्मा (अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा), श्री राम किशोर विश्वकर्मा, श्री सुबाष विश्वकर्मा (उर्दू बाजार जौनपुर), श्री चंद्रभान शर्मा (समाजसेवी, दिल्ली), श्री सुजीत विश्वकर्मा (अवर अभियन्ता), श्री हंसराज विश्वकर्मा (जिलाध्यक्ष भाजपा), श्री संतोष विश्वकर्मा (प्रवक्ता GGIC), श्री रोहित शर्मा सिराथू, श्री वेद प्रकाश शर्मा (समाजसेवी, कलाकार व RPF दिल्ली), श्री हीरालाल विश्वकर्मा (प्रधान सहायक), श्री रामसमुझ विश्वकर्मा (समाजसेवी मुम्बई), श्रीमती संगीता विश्वकर्मा (पूर्व प्रत्याशी रोहनिया विधान सभा वाराणसी), श्री विकास विश्वकर्मा (सहायक लेखाकार) सभी उपस्थित होकर समाज का मार्गदर्शन किये। मुंबई महानगरी की कई बड़ी संस्थाओं के वरिष्ठ समाज सेवियों ने भी समाज के भाईचारे को बनाने के लिए इस कार्यक्रम की शोभा बढाई। राष्ट्रवादी जनशक्ति पार्टी के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्वकर्मा महोत्सव 2018 के विशिष्ठ अतिथि श्री ब्रिजेश विश्वकर्मा जी ने उनके साथियों के साथ महोत्सव की शोभा बढ़ायी। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ब्रिजेश जी द्वारा श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट रेड ब्रिगेड की पत्रिका का विमोचन और समाज की गरीब महिलों को सिलाई मशीन वितरण कार्यक्रम में सभी अतिथियों के साथ सहभागी हुए। संस्था सभी साथियों का आभार व्यक्त करती है।
संस्था श्री पन्नालाल विश्वकर्मा (चेयरमैन - गोमती पब्लिक स्कूल, छतौना केराकत जौनपुर), श्री दिलीप विश्वकर्मा (एस.के.डी.के. टेंट व डेकोरेशन, जौनपुर), श्री विकास विश्वकर्मा (विकास इंटरप्राइजेज - सिलाई मशीन विक्रेता, जौनपुर) एवं सभी सम्माननिय साथियों का विशेष आभार व्यक्त करती है जिन्होंने बिना किसी शर्त के विश्वकर्मा महोत्सव 2018 को सफल बनाने हेतु अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दिए। संस्था विशेष सहयोगी श्री आदर्श कुमार विश्वकर्मा (संपादक तरुण मित्र, जौनपुर), श्री विभोर कुमार विश्वकर्मा (अवर अभियंता नगर पालिका परिषद, जौनपुर), श्री विद्यानंद विश्वकर्मा (समाजसेवी, वाराणसी), डॉ. आर. एस. विश्वकर्मा (खुटहन, जौनपुर), श्री रामसमुझ विश्वकर्मा (सेहमलपुर, जौनपुर), श्री चंद्रभान विश्वकर्मा (उद्योगपति, दिल्ली), श्री प्रकाश विश्वकर्मा (नगौली सुजानगंज, जौनपुर), श्री संतोष कुमार गुप्ता (विशेषपुर, जौनपुर), श्री बबलू विश्वकर्मा (कुद्दुपुर, जौनपुर), श्री हीरालाल विश्वकर्मा "नाटे" (मनेछा, जौनपुर), श्री अखिलेश कुमार विश्वकर्मा (लेखपाल, मडियाहूँ), श्री विनोद कुमार विश्वकर्मा (बरदह, आजमगढ़), श्री राजकुमार विश्वकर्मा (बढौली फतेहगंज, जौनपुर) का आभार व्यक्त करती है जिन्होंने विश्वकर्मा महोत्सव 2018 को आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान की। संस्था ईश्वर से इन सभी सम्माननियों के सदैव साथ रहने की कामना करती है।
विश्वकर्मा महोत्सव 2018 को सफल बनाने हेतु विगत कई दिनों से रेड ब्रिगेड जौनपुर के ट्रस्टी भानु प्रकाश विश्वकर्मा एवं ट्रस्टी डॉ. पी. के. संतोषी विश्वकर्मा तथा रेड ब्रिगेड के राष्ट्रीय सचिव अनिल विश्वकर्मा के साथ जिलाध्यक्ष राजेश विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष डॉ. रविन्द्र प्रताप विश्वकर्मा, सचिव राकेश विश्वकर्मा, सहसचिव आशीष विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष कृष्णचंद्र विश्वकर्मा, उपकोषाध्यक्ष कृष्णाकुमार विश्वकर्मा, सलाहकार दयाशंकर विश्वकर्मा, ट्रस्टी पंकज विश्वकर्मा, ट्रस्टी जयप्रकाश विश्वकर्मा, ट्रस्टी सुनील विश्वकर्मा, ट्रस्टी सुरेश विश्वकर्मा, ट्रस्टी दिलीप विश्वकर्मा, ट्रस्टी संजय विश्वकर्मा (ग्राम प्रधान) तथा जौनपुर रेड ब्रिगेड की पुरी टीम रात दिन एक करके सराहनीय कार्य करते हुए समाज को लोगों को प्रेरणा देने का काम किया है।
संस्था ऑनलाइन मीडिया तथा प्रिंट मीडिया के श्री दिलीप विश्वकर्मा (दैनिक जागरण), श्री केतन विश्वकर्मा (दैनिक जागरण), श्री अमित सिंह (हिन्दुस्तान), श्री ज्ञान पाण्डेय (अमर उजाला), श्री योगेन्द्र यादव (तरुणमित्र), श्री सपन शुक्ला (जौनपुर समाचार व दैनिक भास्कर), श्री दीपनारायण सिंह (जनसन्देश), श्री दीपक विश्वकर्मा (दी ग्राम टुडे), श्री पुष्पेन्द्र सिंह (टीवी 24 नेटवर्क), श्री प्रवीन कुमार (जेड न्यूज़ व सी न्यूज़ नेटवर्क), श्री योगेन्द्र यादव (न्यूज नेशन नेटवर्क) का आभार व्यक्त करती है जिन्होंने विश्वकर्मा महोत्सव 2018 को जनपद जौनपुर तथा आस-पास के सभी जिलों के कोने कोने तक पहूँचाने का कार्य किया।
श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट रेड ब्रिगेड जौनपुर विश्वकर्मा महोत्सव 2018 को सफल बनाने हेतु विश्वकर्मा समाज के दूर दराज, आसपास के जनपद व दूसरे प्रान्त से आये हुए समाज के समस्त अतिथियों व प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तथा सभी सहयोगकर्ताओ का आभार व्यक्त करती है।
कार्यक्रम स्थल
गोमती पब्लिक स्कूल, छितौना, केराकत, जौनपुर, उत्तर प्रदेश
कार्यक्रम विवरण
सुबह 9:00 बजे - मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की सुरुवात,
प्रात 10:00 बजे से - श्री पंचदेव आनन्द विश्वकर्मा गाज़ीपुर व साथीगण द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम,
दोपहर 12:00 बजे से - कार्यक्रम में आये हुए वक्ताओं द्वारा समाज के विकास, उत्थान व शिक्षा पर प्रकाश,
दोपहर 1:00 बजे से - सम्मान समारोह,
दोपहर 2:00 बजे से - विश्वकर्मा समाज की गरीब 11 महिलाओ को जीवकोपार्जन हेतु सिलाई मशीन वितरण,
दोपहर 3:00 बजे से - प्रीतिभोज
उद्देश्य
श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट (रेड ब्रिगेड) का मूल उद्देश्य भगवान श्री विश्वकर्मा के सभी वंशज को इस ट्रस्ट के माध्यम से समाज के मोतियों को एक माले में पिरोना। जिससे समाज में छीपे प्रतिभा को उजागर होने का मौका मिले और समाज प्रकाशमाय हो सकेगा। रेड ब्रिगेड के द्वारा ऊर्जावान नवयुवकों को समाज में जोड़ने से समाज में नयी शक्ति का संचार होगा, जिससे विश्वकर्मा समाज में होने वाली हर कठिनाइयों के समाधान होगा। रेड ब्रिगेड देश के कोने कोने में फैलकर समाज की सुरक्षा तथा समाज को आत्मनिर्भर बनाना, शोषितों के हितों में उचित निर्णय लेना, गरीब परिवारों को सबल एवं स्वावलंबी बनाना, और प्रतिभाशाली मेघावी छात्रों को उनके इच्छानुसार शिक्षित कराए जाने की व्यवस्था का निर्माण करना संस्था के सूचि में प्रमुखता से है। सम्मानितों को सम्मान एवं आदर देना, न्याय हितों में ट्रस्ट के माध्यम से अपने अधिकारों को प्राप्त करना आदि सामाजिक एवं रचनात्मक कार्य संस्था के माध्यम से प्रयासरत है। भगवान प्रभु विश्वकर्मा एवं समाज के आर्शीवाद ही प्रगति का द्योतक है।
जौनपुर कार्यकारिणी
अध्यक्ष - राजेश विश्वकर्मा 9616498460,
उपाध्यक्ष - रविन्द्र प्रताप विश्वकर्मा 9935340013,
सचिव - राकेश विश्वकर्मा 9648322828,
सहसचिव - राम आशीष विश्वकर्मा 8423203885,
कोषाध्यक्ष - कृष्णचन्द्र विश्वकर्मा 8737979767,
उपकोषाध्यक्ष - कृष्णकुमार विश्वकर्मा 9559843191,
सलाहकार - दयाशंकर विश्वकर्मा 9628720615,
ट्रस्टी - भानु प्रकाश विश्वकर्मा 9598196666,
ट्रस्टी - डॉ. पी. के. संतोषी विश्वकर्मा 9415207055,
ट्रस्टी - पंकज विश्वकर्मा 9838357323,
ट्रस्टी - प्रकाश विश्वकर्मा 9455048835,
ट्रस्टी - सुनील विश्वकर्मा 9935260380,
ट्रस्टी - सुरेश विश्वकर्मा 7275568436,
ट्रस्टी - दीलिप विश्वकर्मा 9721623838,
ट्रस्टी - संजय विश्वकर्मा (ग्राम प्रधान) 9554708951
राष्ट्रीय कार्यकारिणी
अध्यक्ष - रवि विश्वकर्मा 9820833209,
उपाध्यक्ष - राजीव रंजन 9323871285,
सचिव - अनिल विश्वकर्मा 9869866137,
सहसचिव - केपी विश्वकर्मा 8652681157,
कोषाध्यक्ष - अशोक कुमार 9004399959,
सलाहकार - डॉ. टी.जी. विश्वकर्मा 9324213060,
सलाहकार - श्याम विश्वकर्मा 9822671888,
सलाहकार - राधेश्याम विश्वकर्मा 9004292500,
ट्रस्टी - नन्दलाल विश्वकर्मा 9819381626